अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी की आई पहली प्रतिक्रिया- जाने डिटेल
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन वाईसी ने असद के एनकाउंटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार (13 अप्रैल) को कहा, “बीजेपी महज़ब के नाम पर एनकाउंटर करवाती है. कोर्ट और जज किस लिए? कोर्ट बंद करो. जुनैद और नासिर को जिन लोगों ने मारा, क्या बीजेपी वाले उन्हें गोली मार देंगे, नहीं?” क्योंकि उनका सामना होता है। धर्म के नाम पर।”
असदुद्दीन वैसी ने कहा, “यह एनकाउंटर नहीं है, कानून का उल्लंघन हो रहा है. अगर आप गोलियों से न्याय करने का फैसला करते हैं, तो कोर्ट बंद कर दें.” उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मार गिराया। उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज दोपहर 12:30 से 1:00 बजे के बीच गुप्त सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई.
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी
उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हो गए और बाद में इस मुठभेड़ में मारे गए। इनके नाम असद अहमद और घोलम हैं। आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं. राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के भगोड़े बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं, असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी एसटीएफ ने मार गिराया। इस एनकाउंटर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया. अखिलेश यादव ने इसे झूठा एनकाउंटर बताया।https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1646448267499020288?t=C9nK_7-FFFPh7EbI_kjOrQ&s=19
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘फर्जी एनकाउंटर कर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही बीजेपी सरकार. बीजेपी के लोगों को कोर्ट पर भरोसा नहीं है. आज और हाल के एनकाउंटर की पूरी जांच होनी चाहिए और अपराधी पकड़े नहीं जाने चाहिए.’ बचो।”