सिंगरौली
SINGRAULI – नौगढ़ वार्ड क्रमांक 45 रिलायंस कृष्ण विहार पुनर्वास कॉलोनीसेक्टरAसे लेकर E तक की सभी समस्याओं से विस्थापित वाले हुए परेशान!
सिंगरौली जिले के नौगढ़ अम्लोरी मुहेर वालों का जमीन लेते समयऔर प्लाट देते समय रिलायंस 2010 से एग्री हुआ था कि आप सभी विस्थापित वालों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देंगे लेकिन आज तक बिस्थापित वालों को जैसे रोड लाइट नाली पानी इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। सबसे बड़ी समस्या sector-d में रोड और पानी की समस्या है यहां के विस्थापित वाले पानी पीने के लिए तड़प रहे हैं। रोड पर नुकीला गिट्टी गिरा दिया गया है जिस से विस्थापित वालों को चलते समय उनके पैरों में खून निकलने लगता है।
ठाड़ा बाबा के पुजारी श्री सुभाष गिरी को इस मंदिर का पुजारी बना दिया गया है। लेकिन रिलायंस के द्वारा इनको भी कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1