SINGRAULI – बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा की विधायक से शिकायत, हटाए जाने की मांग।
इंडिया टीवी एमपी तक – सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत बंधौरा चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को हटाए जाने के संबंध में कई सरपंच ने स्थानीय विधायक सुभाष वर्मा से शिकायत की है । इसके अलावा शिकायती आवेदन में यह भी लिखा गया है कि इनके क्षेत्र में कई तरीके से अवैध कार्य हो रहे हैं। जिस पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है। फिलहाल शिकायत पत्र सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है।
शिकायती पत्र देते हुए सरपंच सुभाष शाह सहित करीब 10 सरपंच ने शिकायत आवेदन पर अपना हस्ताक्षर किया है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि इनकी पदस्थापना 2 वर्ष 5 माह से अधिक हो गई है पदस्थापना के दौरान ही बंधौरा चौकी क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढ़ा है और आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती है। क्षेत्र में चोरी गाजा शराब सट्टा के भी अवैध कार्य चल रहे हैं जिस पर प्रभारी प्रियंका मिश्रा लगाम नहीं लगा पा रही हैं।
बीते कुछ दिन पहले ही ग्राम वेतरिया में एक अंधी हत्या घटित हुई है जिसके आरोपी को भी अभी तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। शिकायती आवेदन पत्र में यह भी कहा गया है कि रेत का खनन हो रहा हैं इस पूरे आवेदन में 10 पंचायत के सरपंच ने हस्ताक्षर किया है। उल्लेख किया गया है कि ग्रामीणों को परेशानी होती है शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि जल्द से जल्द चौकी प्रभारी बंधौरा प्रियंका मिश्रा को हटाया जाए।