बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
10 पंचायत के सरपंचों ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक सहित देवसर विधायक को सौपा ज्ञापन,आंदोलन की कही बात
सिंगरौली। सिंगरौली जिले के पुलिस थाना माड़ा अन्तर्गत पुलिस चौकी बंधौरा में विगत 02 वर्ष 04 माह से अधिक समय से उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा पदस्थ है प्रियंका मिश्रा की पुलिस चौकी बंधौरा मे पदस्थापना के बाद से ही उक्त पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत व्यापक पैमाने पर भष्ट्राचार बढ़ा हुआ है चौकी प्रभारी के सह पर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर अवैध शराब की दूकाने चल रही है तथा चरस, अफिम गांजा जैसे कार्य लोगो के द्वारा किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के युवा व्यापक पैमाने पर नशा के आदि होते जा रहे हैं साथ ही क्षेत्र में अवैध रेत तथा अन्य खनिज सम्पदा अवैध रूप से करोबार चौकी प्रभारी के सह पर ही संचालीत हो रहा है इसके अलावा क्षेत्र में आम जन से तरह-तरह की अवैध रूप से वसुली की जाती है,यह आरोप सरपंचो द्वारा सिंगरौली एसपी व देवसर विधायक को दिएगए ज्ञापन में कहा गया है।वही ग्राम पंचायत के नव निवार्चित सरपंच एवं जनपद सदस्य इत्यादि जन प्रतिनिधियो को कोई महत्व नही दिया जाता है बल्कि पंचायत के शासकीय निर्माण कार्यों में अवरोध पैदा करते हुए सरपंचों से कामिशन मांगी जाती है और नही दिये जाने पर सरपंच विपक्षीयों से मिलकर सरपंचो को अनावश्यक तंग एवं परेशान किया जाता है जिससे पुलिस चौकी बंधौरा से प्रभारी प्रियंका मिश्रा को क्षेत्र के हित को देखते हुए उपरोक्त कारणो से हटवाया जाकर किसी अन्य सुलझे हुये पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी नियुक्त कराया जाना न्यायचित है।
पुलिस चौकी बंधौरा प्रभारी प्रियंका मिश्रा को हित को दृष्टिगत रखते हुए चौकी प्रभारी बंधौरा से 10 पंचायत के सरपंचों एवं गांव की जनता ने हटाए जाने की मांग की है
आधा माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी हत्या की घटना का अब तक नही हुआ पर्दाफाश
यह कहना गलत नही होगा कि बन्धौरा चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली हमारे सवालों के घेरे में रहता है।बन्धौरा चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया था लगभग आधा माह से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी बन्धौरा चौकी प्रभारी अब तक घटना का खुलासा करने में नाकाम नजर आ रही है।क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने में भी राजनीतिक संरक्षण के कारण सालों से चौकी में जमी चौकी प्रभारी नाकाम रही है।