SINGRAULI – माजन बगीचा के आगे संचालित कबाड़ के दुकान में गाड़ी संलिप्त ? फोटो हुआ वायरल
INDIATVMPTAK NEWS – सूत्रों के मुताबिक बलेनो गाड़ी कबाड़ के दुकान पर आती जाती देखी जाती है बना चर्चा का विषय
.
सिंगरौली जिले में कबाड़ की दुकानों की लगातार कतार लंबी होती जा रही है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से 1 किलोमीटर के अंतराल में माजन बगीचे की आगे पुलिया के पास एक कबाड़ की दुकान संचालित की जा रही है वही सूत्र ने बताया कि एक बलेनो गाड़ी जिसका नंबर mp66 c 9283 बताया जाता है. की कोई व्यक्ति इस गाड़ी पर आता है और वही व्यक्ति कबाड़ की दुकान को संचालित करता है लेकिन यह ख़बर पूरी सूत्रों के आधार पर बनाई गई है ।
वही जानकारी के मुताबिक यह तो तय है कि कोई व्यक्ति कबाड़ की दुकान चला रहा है और बलेनो गाड़ी वहां देखी भी गई है लेकिन किसकी है यह गाड़ी इस नंबर से पता लगाया जा सकता है फिर भी क्या करना चाचा तो चाचा के भी चाचा निकले हैं बलियरी में लंबे समय तक चाचा के साथ काम किए , मुल्ला चाचा अब इस संसार में नहीं रहे लेकिन चाचा का यह कबाड़ी चचा माजन बगीचे के आगे कबाड़ का साम्राज्य बसाना चाह रहा है।। लेकिन इस कबाड़ की दुकान में एनसीएल सहित कई कंपनियों के चोरी के माल एवं लोहा भी आता है। जिससे आसपास में चोरियां भी काफी बढ़ जाती हैं और कंपनियों में भी लगातार चोरी होती है।।
अब यह देखना बाकी होगा कि क्या कबाड़ के दुकान पर स्थानीय पुलिस कार्यवाही करती है या फिर नजरियाना के बलबूते इस तरह ऐसे ही कबाड़ की दुकान संचालकों को बढ़ावा देती रहेगी और क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं का वारदात होता रहेगा।