सिंगरौली में तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत, एक ही परिवार के थे तीनों बच्चे- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
INDIATVMPTAK NEWS – सिंगरौली जिले के सिद्धि कला गांव में तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले के बैढन थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन चौकी के सिद्धि कला गांव में उस समय मातम पसर गया जब घर से तालाब में नहाने के लिए गए तीन बच्चे डूबने से मौत के गाल में समा गए मिली जानकारी के अनुसार सिद्धि कला गांव के 3 बच्चे घर के पास में ही तालाब में नहाने के लिए गए थे जहां नहाते नहाते काफी गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई वही कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडे शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव को जानकारी लगते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकाल कर मर्ग कायम किया और पीएम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है.
वही शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि तीन बच्चे एक ही परिवार के जो संदीप केवट पिता महेश केवट उम्र 7 वर्ष सुनील केवट पिता मनी लाल केवट उम्र 9 वर्ष एवं अजीत केवट पिता मणिलाल केवट उम्र 7 वर्ष तीनों घर पर नहाने के लिए बताकर तालाब में गए थे जहां गहरे पानी में जाते ही गहरे पानी में समा गए जिससे उनकी मौत हो गई इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी गई है वहि मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार प्रीति सिकरवार भी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जायजा लिया और परिजनों को ढाढस बधाइयां हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर