सिंगरौली
SINGRAULI NEWS सरई थाना क्षेत्र में जोरो से हो रहा रेत का अवैध कारोबार अवैध रेत कारोबार मैं लगे ट्रैक्टरों के पहिये बेलगाम
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में बेहिचक बिना रोक-टोक दौड़ रही अवैध रेत में लगे ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है सिंगरौली जहां कोयला कबाड़ डीजल के अवैध कारोबार सुर्खियों में छाए रहते हैं कोयला अब कहे जाने वाले सिंगरौली जिला इन दिनों रेत के अवैध कारोबार के कारण प्रदेश तक सुर्खियों में बना हुआ है, अवैध कारोबार में लिप्त रेत कारोबारी रात के अंधेरे में फरटि भरते अपने अवैध कार्यों को चार चांद लगाते दिखे। सूत्र बताते हैं कि सरई थाना क्षेत्र में लगातार चल रहे अवैध रेत के कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन के उजाले से रात के अंधेरो तक हर गलियों में ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट शुरू हो जाती है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1