युवती की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पहचान मिटाने के लिए डाला था नमक, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ UP – युवती की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पहचान मिटाने के लिए डाला था नमक, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
युवती की हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। यही नहीं पहचान मिटाने के लिए ऊपर से नमक भी डाला गया था। पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी है।
शामली में युवती की हत्या के बाद कुएं में फेंका शव।
शामली में युवती की हत्या के बाद कुएं में फेंका शव। –
शामली जनपद में बाबरी थाना क्षेत्र के बंतीखेड़ा गांव में 18 वर्षीय युवती की हत्या कर शव नलकूप के कुएं में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, शव को गलाने के लिए उसके ऊपर नमक भी डाला गया था। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। उसके गले पर निशान मिले हैं। जिससे माना जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है।