सिंगरौली माजन बग़ीचा के आगे पुलिया के पास दूसरा मुल्ला चाचा अब चलाने लगा कबाड़ की दुकान – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
सिंगरौली माजन बग़ीचा के आगे पुलिया के पास दूसरा मुल्ला चाचा अब चलाने लगा कबाड़ की दुकान – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज
एक मुल्ला चाचा बलियरी तो दूसरा कबाड़ की दुकान जमाने मे लगा है माजन बगीचा के पास
सिंगरौली।। सिंगरौली जिले में सीकेडी का कारोबार लंबे अरसे से होता आ रहा है वही कबाड़ की अगर बात करें तो जिले में हर थाना क्षेत्र एवं चौकी क्षेत्रों में कबाड़ की दुकान संचालित हो रही है जिले में एक चर्चित दुकान मुन्ना चाचा की कबाड़ की दुकान लंबे समय से रही है और बड़े पैमाने पर कारोबार भी होता आ रहा था मुल्ला चाचा के गुजर जाने के बाद उनके बेटों हैं कबाड़ के दुकान को संभाला है वहीं पुलिस ने विगत दिनों उनके दुकान पर भी छापेमारी की कार्रवाई किया था।
लेकिन जिले में अब दूसरा मुल्ला चाचा कबाड़ दुकान के साम्राज्य को बढ़ाने में लगा हुआ है। यह दुकान माजन बग़ीचा के आगे पुलिया के अंदर है। जिला प्रशासन भले ही अवैध कारोबार पर रोक लगाने की तमाम प्रयास कर रही है लेकिन इन कबाड़ियों के आगे पुलिस एवं प्रशासन भी नतमस्तक होते दिखती है तभी तो खुलेआम इनके कबाड़ के कारोबार चलते हैं जिला मुख्यालय के करीब आसपास 2 किलोमीटर के अंतराल में दर्जनों कबाड़ की दुकानें संचालित है। जहां कंपनियों के चोरी की कबाड़ को खरीद कर बेच दिया जाता है।
भले ही पुलिस को मौके पर कुछ ना मिले लेकिन यह कारोबार लंबे समय से चलता आ रहा है इसके बदले में संरक्षक के तौर पर कई लोगों को निजरियना भी मिलता है। संरक्षक की अगर बात करें तो इसमें कई प्रकार के अधिकारी भी सम्मिलित है लेकिन मुल्ला चाचा का हौसला इतना बढ़ गया कि जिला मुख्यालय की चंद कदम दूरी पर ही कबाड़ के कारोबार का साम्राज्य बसाने लगे हैं।। अगर प्रशासन ऐसे कबाड़ियों पर कार्यवाही नहीं करती है तो ना तो घरों में ना ही कंपनियों के अंदर हो रहे कबाड़ चोरी पर रोक लग पाएगा। इसी के कारण पुलिस को तमाम तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।