SINGRAULI – निगमायुक्त ने बड़े बकायादारो को कुर्की वारेंट जारी करने का दिये निर्देश।- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा संम्पत्ति कर एवं निगम के बड़े बकायादारो का कुर्की वारेंट जारी करने के निर्देश उपायुक्त आर.पी बैस को देते हुये कहा है कि निगम के तीनो जोनो के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की वारेंट जारी कर उनके चल एवं अचल संम्पत्ति से निगम की बकाया राशि जमा कराये। विदित हो कि निगम के द्वारा अभियान चलाकर निगम के विभिन्न मदो के बकाया राशि की वशूली शत प्रतिशत की जा रही है।
वही निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निगम के सभी उपयंत्रियो को अपने अपने अपने जोन अंतर्गत जल कर की बकाया राशि की वशूली करने के साथ साथ सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतो का निराकरण करने के भी निर्देश जारी किये गये है। दिये गये निर्देश के तहत यह भी कहा गया है कि प्रति दिवस की राजस्व वशूली की जानकारी शायं 6 बजे अनिवार्य रूप से सभी वार्ड प्रभारी दिया जाना सुनिश्चित करे।