चाचर की घटना की निष्पक्ष जांच हो: अमित द्विवेदी पीड़ितों के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
u
सिंगरौली। जिले के बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के चाचर गांव में तकरीबन 12 दिन पूर्व एक आदिवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उक्त घटना में निष्पक्ष जांच न होने की वजह से पीड़ित परिवार ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी से मुलाकात की। जहां कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने कांग्रेश प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के पास पहुंच निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कही है। जहां पुलिस अधीक्षक इस घटना को लेकर तत्काल टीम गठित करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इधर बता दे कि सिंगरौली विधानसभा के ग्राम चाचर में आदिवासी समाज के नंदलाल कोल की निष्पक्ष जांच के लिए अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक से मिलकर राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने की बात कही गई। ज्ञापन के दौरान नगर निगम के 45 वार्ड के पार्षद रामगोपाल पाल, वार्ड 35 के पार्षद रविंद्र पटेल, वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल वैश्य, वार्ड 43 के पार्षद खुर्शीद आलम गांव के सरपंच तीरथ वैश्य सहित सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण मौजूद रहे।