बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

सिंगरौली त्रिमुला कंपनी कार्य में लापरवाही बरतने का अरोप प्रबंधन पर थाना बरगवां में मामला हुआ दर्ज कल त्रिमुला एसएमएस में ब्लास्ट के कारण 6 श्रमिक हुए थे घायल, 2 की हालत गंभीर

सिंगरौली त्रिमुला कंपनी कार्य में लापरवाही बरतने का अरोप प्रबंधन पर थाना बरगवां में मामला हुआ दर्ज

कल त्रिमुला एसएमएस में ब्लास्ट के कारण 6 श्रमिक हुए थे घायल, 2 की हालत गंभीर

सिंगरौली जिले में रविवार देर शाम बरगवां थाना क्षेत्र के त्रिमूला इंडस्ट्रीज के एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप) में ब्लास्ट के कारण 6 श्रमिक घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं घायलों में 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया था। इस घटना में त्रिमूला प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। बताया जाता है कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटना घटित हुई है जिसके बाद भी प्रबंधन इसे लेकर सतर्क नहीं हुआ। अब इस मामले में पुलिस ने त्रिमुला प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार रविवार देर शाम करीब 7 बजे त्रिमूला इंडस्टरीज के एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप) में भयानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण वहां कार्य कर रहे श्रमिक मेटल की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस द्वारा बताया गया की घटना के बाद प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस महकमे को नहीं दी। ग्रामीणों से सूचना होने के बाद बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी राजीव पाठक एवं निरीक्षक यू पी सिंह सदल बल त्रिमूला इंडस्ट्रीज पहुंच गए, जहां उन्होंने घटनास्थल की तफ्तीश के साथ हादसे के कारणों की जांच की, परंतु इस दौरान कंपनी प्रबंधन का एक भी जिम्मेदार अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि विस्फोट के बाद ही कंपनी का जिम्मेदार अमला इंडस्ट्रीज छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं कईयों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है क्योंकि त्रिमूला इंडस्ट्रीज में बीते वर्ष भी ऐसा हादसा पेश आया था परंतु इसके बाद भी कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए थे। अब पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां पुलिस ने त्रिमूला इंडस्ट्रीज के प्रबंधन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189/23 धारा 287, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

विस्फोट में यह हुए थे घायल
त्रिमूला इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट के दौरान काम कर रहे श्रमिक विकास यादव पिता जागेश्वर यादव उम्र 20 वर्ष, मनीष कुमार पिता राजदीप यादव उम्र 29 वर्ष, सुनील गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता उम्र 34 वर्ष, मोहित कुमार पिता आश्रम राम उम्र 20 वर्ष, अभिमन्यु कुमार पिता अंबिका सिंह उम्र 32 वर्ष, कुंदन कुमार पिता गणेश यादव उम्र 34 वर्ष घायल हुए थे वही इनमें विकास यादव एवं मनीष यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें कल रात ही वाराणसी रेफर कर दिया गया था। अन्य का इलाज अभी भी नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में जारी है।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button