रोहतक में होली पर हिंसा: गद्दी खेड़ी में ठेकेदार के घर पर फायरिंग, भालौठ में घर में घुसकर हमला- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
होली के त्यौहार जहां पुराने गिले-शिकले भुलाकर प्यार व प्रेम बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, वहीं जिले में त्यौहार पर छह जगह हिंसा हुई। गद्दी खेड़ी में जहां सड़क ठेकेदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की दी, जबकि मदीना में शराब ठेके के सैल्समैन से मारपीट की गई। भालौठ में घर में घुसकर हमला हुआ है तो माता दरवाजा पर लूटपाट, विजय नगर, चिन्नोट कालोनी व कबीर कालोनी में मारपी की गई। अलग-अलग थानों की पुलिस वारदातों की जांच पड़ताल कर रही हैं।
मदीना में शराब ठेके का सैल्समैन पीटा तो माता दरवाजा के पास लूटपाट
गद्दी खेड़ी गांव निवासी आशीष कुंडू ने बहुअकबरपुर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह सड़क निर्माण का कार्य करता है। बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है, जिसके सात-आठ माह पहले खिड़वाली गांव राहुल उर्फ बाबा व प्रवीण मोखरा ने साथियों के साथ मिलकर पैर तोड़ दिए थे। वह अजय के पास आता-जाता था। आरोपी धमकी दे रहे थे कि अजय के पास आना-जाना छोड़ दे। नहीं तो जान से मार देंगे
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क