आज सोने-चांदी के गिरे भाव, तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10500 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जाने आज का दाम- जाने डिटेल
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ
आज सुबह सुबह एक लेटेस्ट खबर जारी हुई हैं जिस खबर के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना एवं चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ कमी आई हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह सुबह जारी news के अनुसार सोने 1400 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका हैं। तथा पिछले दो दिन में चांदी करीब 4000 रुपये सस्ती हुई है।
दरअसल शुक्रवार के चांदी के भाव मार्केट में 69539 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही थी जबकि आज उससे 1940 रुपये सस्ती होकर आज चांदी 67599 रुपये प्रति के दर से मार्केट में बिक रही हैं। वहीं अगर सोना की बात करें तो 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। बता दें सर्राफा बाजारों में चांदी अपने 3 साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब 8409 रुपये सस्ती है। जबकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई 58882 रुपये से 1450 रुपये सस्ता है।