बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

सिंगरौली में भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा सिंगरौली जिला और गोंदवाली बना एयर प्रदूषण का केन्द्र बिंदु!- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

24 इंडिया टीवी एमपी तक कार्यालय
लाले विश्वकर्मा
6261729146

सिंगरौली जिले के गोंदवाली में कोल यार्ड निर्माणाधीन एनएच 39 के चंद कदम दूर बनाया गया है। जहां उड़ते कोयले के डस्ट को देख हर कोई परेशान रहता है। आरोप लगाया जा रहा है कि कोलयार्ड के समीप पानी छिड़काव तक की व्यवस्था दूर-दूर तक नजर नहीं आती। जिसके कारण कोलयार्ड के आस-पास धुएं के गुब्बारे की तरह कोयले का डस्ट नजर आता है।

गोंदवाली बना एयर प्रदूषण का केन्द्र बिंदु!

सिंगरौली जिले में जिले के गोंदवाली भयावह एयर प्रदूषण का केन्द्र बिंदु बनता जा रहा है। आलम यह है कि गोंदवाली के आस-पास गांव के रहवासी प्रदूषण से परेशान हैं। वहीं यहां की भूमि भी कोयले के डस्ट से बंजर हो रही हैं। जिसको लेकर अन्नदाताओं में चिंता सता रही है। दरअसल एक महीने से जिले का एयर क्वालिटी इंडैक्स वैल्यू लगातार बढ़ता जा रहा है।
हालांकि आज कुछ राहत भरी लोग सांस ले रहे हैं। मंगलवार को सिंगरौली का एयर क्लालिटी इंडैक्स वैल्यू करीब 270 तक रहा है। जबकि इसके पूर्व 505 एक्यूआई तक पहुंच चुका है। जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अब हर व्यक्ति को चिंता सताने लगी है। किन्तु आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण अमला महज कार्रवाई के नाम खानापूर्ति कर एक-दो कार्रवाई कर अपनी स्वयं की पीठ थपथपाने लगता है।

सिंगरौली जिले के गोंदवाली बना एयर प्रदूषण का केन्द्र बिंदु!

सिंगरौली में प्रदूषण नियंत्रण अमले की बेरूखी के चलते लगातार एयर प्रदूषण बेकाबू हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण कोलयार्ड गोंदवाली सहित अन्य स्थानों का है। जहां कोयले के डस्ट ने खेती बाड़ी को भी चौपट कर दिया है। गोंदवाली में त्रिमूला स्पंज आयरन कंपनी के प्रदूषण से दर्जन गांव के लोग त्रस्त हैं। वहीं अब गोंदवाली, अन्य स्थानों में कोयले के डस्ट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

गोंदवाली बना एयर प्रदूषण का केन्द्र बिंदु!
आलम यह है कि गोंदवाली में कोल यार्ड निर्माणाधीन एनएच 39 के चंद कदम दूर बनाया गया है। जहां उड़ते कोयले के डस्ट को देख हर कोई परेशान रहता है। आरोप लगाया जा रहा है कि कोलयार्ड के समीप पानी छिड़काव तक की व्यवस्था दूर-दूर तक नजर नहीं आती। जिसके कारण कोलयार्ड के आस-पास धुएं के गुब्बारे की तरह कोयले का डस्ट नजर आता है।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button