क्राइम
डेयरी मालिक और नौकर की तेजधार हथियार से हत्या, डबल मर्डर से फैली सनसनी- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
लुधियाना के दुगरी इलाके में स्थित गांव बुलारा में रविवार सुबह ज्योति डेयरी के मालिक जोतराम और उसके नौकर भगवान सिंह की हत्या से सनसनी फैल गई। घटना का पता उस समय चला जब जोतराम के परिवार वाले डेयरी में गए। वहीं जीतराम खून से लथपथ पड़ा था। जब उन्होंने पीछे पशुओं के पास जाकर देखा तो भगवान सिंह की भी तेजधार हथियार से हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1