शर्मनाक नवजात बच्चियों को फेंकने के दो मामले, एक को तो कुत्ता नोचकर उठा लाया अस्पताल के बाहर- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
झज्जर में नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ने का मामला सामने आया है। रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी, इसके बाद बच्ची को झज्जर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इससे पहले सुबह सोनीपत में मानवता को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में बैग के अंदर मिले नवजात के परिजनों का अभी पता भी नहीं लग सका था कि अब गांव खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के खेतों में एक नवजात बच्ची को फेंक दिया गया। कुत्ता बच्ची को नोचने के बाद खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज के पास ले आया। कड़ाके की ठंड में बच्ची मृत मिली। खानपुर कलां महिला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुनीमपुर के भट्टठे के पास झाड़ियों में मिली, चिकित्सकों ने कहा 4 से 6 घंटे पूर्व हुआ बच्ची का जन्म
मुनीमपुर गांव में एक भट्ठे के पास झाड़ियों में नवजात कन्या मिली है। पुलिस ने उसे झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची को कौन छोड़ गया इसका पता नहीं चल सका है। कन्या मात्र 4 से 6 घंटे की नवजात बताई गई है
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ