SINGRAULI – कार्रवाई ना होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद रातों-रात कर दिया भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

सिंगरौली जिले के देवसर, पिछले दिनों देवसर के रेत खदान मजौना में अब स्थानीय लोगों द्वारा भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण किया गया था शिकायत पर खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा डाला था जहां दो जगह भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण पाया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश खनिज माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी इसका नतीजा यह निकला कि इन दिनों रेत माफियायों ने भारी मात्रा में रेत का अवैध कारोबार करना शुरू कर दिया है गुरुवार की रात चकुआर के पास भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण कर दिया गया है, जिस तरह से रातों-रात भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण किया गया है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि निश्चित रूप से रात भर यह काम चला होगा और नदी का सीना बेरहमी से छलनी किया गया होगा।
रातों-रात कर दिया अवैध भंडारण
स्थानीय माफियाओं ने चकुआर खदान के पास रातों-रात का अवैध भंडारण कर दिया, बताते हैं कि उसी अवैध भंडारण से शुक्रवार को दिन भर रेत का अवैध परिवहन किया गया ऐसे में सरकार की राजस्व के रूप में भारी क्षति पहुंची है।
कार्रवाई करने से कतरा रहा प्रशासन
मजौना तथा चकुआर में पिछले लंबे अरसे से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है स्थानीय लोग इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं इस कारोबार से स्थानीय प्रशासन सहित खनिज विभाग अच्छी तरह से वाकिफ है लेकिन माफियाओं के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं
जांच में रेत का अवैध भंडारण मिलने के बाद भी नहीं हुई थी कारवाही
दरअसल मजौना एवं चकुआर में रेत का अवैध कारोबार इसलिए बंद नहीं हो रहा है क्योंकि पिछले दिनों मजौना में रेत के अवैध भंडारण की जांच करने खनिज विभाग की टीम आई हुई थी 2 जगह अवैध भंडारण पाए भी गए थे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसे में यह अपने आप साबित हो रहा है कि कहीं न कहीं विभाग की संरक्षण में यह कारोबार चल रहा है
इनका कहना है।
इस मामले की खनिज निरीक्षक भेज कर आज ही जांच करवाता हूं अवैध पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएग
एके राय (खनिज अधिकारी सिंगरौली)