SINGRAULI – रिलायंस के विस्थापित वाले पानी पीने के लिए तड़प रहे- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली दिनांक 5 जनवरी 2022 का खबर ग्राम नवगढ़ (कृष्ण विहार) रिलायंस कॉलोनी सेक्टर डी, के विस्थापितों की समस्या सबसे बड़ी समस्या है पीने का पानी विस्थापितों को पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है रिलायंस के तरफ से विस्थापितों को ट्यूबवेल के जरिए पानी को टंकी तक पहुंचा कर विस्थापितों को पानी दिया जा रहा था लेकिन यहां की टंकी बहुत दिनों से टूटी हुई पड़ी है इस टंकी को बदल कर नया टंकी लगाया जाए और पाइप का कनेक्शन टंकी तक पहुंचा कर विस्थापितों को पानी पीने के लिए दिया जाए। इस रोड पर नुकीला पत्थर रिलायंस के द्वारा गिरा दिया गया है जिससे विस्थापितों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है इस रोड को भी ठीकढंग से बनवाया जाए और साथ ही नया नाली का निर्माण कराया जाए धन्यवाद।
*सिंगरौली से जय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट*