द वारियर सेंटर ऑफ मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी को दो वर्ष हुए पूर्ण

……………………..
द वारियर सेंटर ऑफ मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी को दो वर्ष हुए पूर्ण
आष्टा। सेमिनरी रोड स्थित द वारियर सेंटर ऑफ मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी को सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षश्रीमती हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा तथा विधायक प्रतिनिधि श्रीमान राय सिंह मेवाड़ा जी उपस्थित रहे संस्था के कोच प्रफुल्ल रैकवाल और प्राची रैकवाल ने बताया कि आज ही के दिन 2 दिसंबर 2020 में इस संस्था की नींव रखी गई थी जिसका उद्देश्य बेटियों को स्वयं की रक्षा के लिए किसी और पर निर्भर ना होना पड़े इस लायक बनाना है। कराते क्लास में यह प्रोग्राम बड़ी धूमधाम के साथ और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया नगर पालिका अध्यक्ष महोदय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया तथा बेटियों को आशीर्वाद तथा प्रेरणा दी और बेटियों से कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़ी है