बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

विद्यार्थियों ने नाटक नुक्कड़, पेंटिंग, रंगोली, कंप्यूटर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दीया स्वच्छता जागरूकता का संदेश- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – आष्टा। नगर के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मार्टिनेट कॉन्वेंट उ.मा. विद्यालय में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ आष्टा सुंदर आष्टा अभियान के अन्तर्गत विद्यालय के संचालक नोशे खान के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष हेम कुंवार मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया, विद्यालय संचालक नोशे खान, प्राचार्य विनीत कुमार त्रिवेदी, वार्ड पार्षद डॉ. सलीम खान एवं धनंजय जाट द्वारा दीप प्रज्वलित कर नपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर एवीएस स्वच्छता फिल्ड सुपरवाइजर ज्ञानसिंह बामनिया, अकबर अंसारी, शीतल, उप प्राचार्य नेहा तिवारी, ऑफिस इंचार्ज रेखा शर्मा, एकेडमिक इंचार्ज शिखा तिवारी, कम्प्यूटर प्रभारी कुशल भूतिया व समस्त स्टाफगण एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे। इसके पश्चात अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया उसके पश्चात स्वागत गीत का मधुर गायन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चे द्वारा बताया गया कि स्वच्छता कितनी जरूरी होती है, उसका मंचन कक्षा पहली की छात्रा कु. दक्षायनी परमार द्वारा किया गया। उसके पश्चात स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग अतिथियों को दिखाई गई और उससे संबंधित बाते बताई गई। पेंटिंग प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी दिव्यानी, शर्मा मुस्कान वर्मा, पायल देवलिया, ऐमन अंसारी, यासमीन अंसारी थे। उसके बाद रंगोली में प्रथम स्थान काजल सोनी, चंचल बागवान, मुस्कान वर्मा, शगुन मालवीय, जया बागवान, प्रीति मालवीय। द्वितीय स्थान नियती तिवारी, निधी सांवरिया, खदीजा कुलसुम, निहारिका ठाकुर, योगिता गोयल। तृतीय स्थान आयुषी धनवाल, दिपा प्रजापति, काजल पाटीदार, अंकिता माली, श्रृद्धा पांचाल, अराधना चौहान, यासमीन शेख दिपेश खाण्डे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में सबसे अच्छा ड्रामा (नुक्कड़ नाटक) की प्रस्तुति कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी असद अंसारी, युवराज बागवान, अजय धनवाल, आर्जव जैन, शोएब खान, मयंक पांचाल, अयान उद्दीन, गोपी किशन, चंचल बागवान, अर्चना सांवरिया, मुस्कान वर्मा, प्रीति मालवीय, शगुन मालवीय, अंजली मालवीय, जया बागवान, काजल जैन, रोशनी वर्मा ने की। जिसे सभी अतिथियों ने बहुत सराहा। अंत मे विद्यालय द्वारा कम्प्यूटर प्रजेंटेशन आष्टा की स्वच्छता से संबंधित बनाई गई। जिसे देखकर नपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, मुख्य नगरपालिका अधिकारी वार्ड पार्षद, धनंजय जाट ने सहाराना की। विद्यालय स्वच्छता में वास्तविक रूप से बहुत जागरूक है, हम इसकी बहुत सराहना करते है। विद्यालय लगातार 3 वर्ष से विद्यालय स्वच्छता रैंकिंग में नगर में प्रथम आ रहा है। आशा है कि इस वर्ष भी आपका विद्यालय प्रथम रहे। इसी के साथ कार्यक्रम के समापन के दौरान विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा द्वारा स्वच्छता के प्रति विद्यालय परिसर में सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं में स्वच्छता का प्रण लेते समय काफी उत्साह देख रहा था। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आष्टा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना- विद्यालय परिवार। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका साक्षी झंवर व भूमिका जैन ने किया तथा आभार विद्यालय के प्राचार्य विनीत कुमार त्रिवेदी ने व्यक्त किया।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button