क्राइम
गैर के प्यार में अंधी बीवी: छाती पर बैठ दबाया मुंह, बेटी से बोली- पापा के गले में कुछ फंसा है वही निकाल रही- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – प्रेम संबंध में बाधा बनने पर शास्त्रीनगर निवासी नर्स कविता ने 29 नवंबर की रात झगड़े के बाद पति महेश राणा (35) की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने लिए उसने पति को उसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह का काम करती थी, अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद महेश के भाइयों को फोन कर फांसी लगाने की बात बताई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महेश राणा एक फैक्टरी में वेल्डिंग का काम करता था। उसकी पत्नी कविता के अस्पताल में ही बीमा पॉलिसी का काम देखने वाले विनय शर्मा से प्रेम संबंध हो गए।
अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क के साथ
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1