बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

SINGRAULI – नगर परिषद बरगवां क्षेत्र की जनता को बिना किसी नीलामी या बोली के बाजार बैठकी वसूली जा रही है

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली (बरगवा):- एक तरफ महापौर कर रही बाजार बैठकी वसूली माफ करने की घोषणा तो वही दूसरी तरफ बहू के उपाध्यक्षी के दम पर हो रही नवगठित नगर परिषद बरगवा में अवैध वसूली गौरतलब हो कि नवगठित नगर परिषद बरगवा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बिना शपथ ग्रहण किए ही बरगवा बाजार की बैठकी वसूली अवैधानिक रूप से की जा रही है। आरोप है कि नगर निगम सिंगरौली की आप महापौर रानी अग्रवाल जहां एक तरफ निगम क्षेत्र में बाजार बैठकी वसूली को माफ करने का प्रस्ताव MIC की बैठक में पास कर झूठी और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में जुटी है तो वही दूसरी ओर उनकी ही बहू रीतू अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर परिषद बरगवा के सह पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैधानिक रूप से बरगवा बाजार में बैठकी वसूली की जा रही है । जिसका परिषद के 8 पार्षदों ने लिखित तौर पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अवैध वसूली को रोकने और नियमानुसार इश्तहार जारी करवाकर नीलामी कराने व प्रशासक के तौर पर किसी की नियुक्ति करवाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवसर को पत्र लिखा है । अब देखना यह होगा कि अनुविभागीय अधिकारी देवसर पूरे मामले को कितना संजीदगी से लेते है या महापौर और उपाध्यक्ष या यूं कहें कि सास बहू के खेल में वह भी उलझकर रह जाते हैं।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button