पुलिस ने हत्या में वाँछित 10-10 हजार रूपये के दो इनामियाँ को किया गिरफ्तार – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – दिनांक 19-11-22 को बच्चों के विवाद में जान से मारने की नीयत से फायरिंग व आशीष के सिर में लोहे की रोड मारकर की गयी थी हत्या ।
वादी सुधीर यादव पुत्र स्व0 श्री राम प्रकाश निवासी मोहल्ला गली रहट बडा बाजार शिकोहाबाद के भाई आशीष उम्र 26 वर्ष के सिर मे रोड मारकर हत्या कर देने एंव जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में थाना शिकोहाबाद पर गीतम आदि 04 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया था।
मामले के तत्काल खुलासे हेतु एवं हत्या करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह ने 4 टीमों का गठन किया गया । फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया । जिसमें थाना शिकोहाबाद पुलिस ने अभियुक्त प्रतीम व अंकुश पुत्रगण श्रीदयाल निवासी मौहल्ला गली रहट बडा बाजार कस्बा व थाना शिकोहाबाद को उनके मसकन से गिरफ्तार किया था। जब वह आलाकत्ल लोहे की रोड को खुर्द बुर्द करने आए थे । गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर उनके घर से आलाकत्ल लोहे की रोड को बरामद कर लिया गया है । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया गया कि घटना के दिन गीतम का विवाद पडोस मे रहने वाले भूरी सिह के साथ बच्चो के खेलने को लेकर हो गया था जिसमे कहासुनी होने के बाद मेरे भाई गीतम ने गोली चला दी थी । इसी दौरान गुस्से मे मैंने (प्रीतम) आशीष के सिर मे लोहे की रोड मार दी जिस्से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई लोहे की रोड को हमने घर में छिपा दिया था । घटना मे प्रयुक्त किया गया तमंचा गीतम के पास है जिसके बाद हम मौके से भाग गए थे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र कुमार मिश्रा उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी खेडा . उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी माधवगंज . उ0नि0 श्री विक्रान्त तोमर चौकी प्रभारी आर्दश नगर का भूरी सिह, का0 हरीशचन्द्र शामिल रहे।
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ बने रहे