बड़ी खबरमुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथसिंगरौली

सिंगरौली खुलेआम चल रहा है अवैध खनन का खेल

सिंगरौली खुलेआम चल रहा है अवैध खनन का खेल

सिंगरौली में इन दिनों मिट्टी बेचकर खरा सोना बनाने का कारोबार बिना किसी रोकटोक के खुलेआम चल रहा है। यहां शाम ढलते ही कई जगहों पर गांव के खेतों से जेसीबी से मिट्टी खनन कर टै्रक्टर ट्राली व डंपर भरकर दौड़ना शुरू हो जाते हैं। देखकर हैरानी होती है कुछ मिट्टी माफिया बेधड़क बिना किसी नियम कानून की परवाह किए अवैध खनन का करोड़ों का कारोबार कर रहे है सिंगरौली में कई गांव के आसपास खेतों में बने गड्ढे अवैध खनन की गवाही दे रहे हैं कि ये कारोबार वर्षो से यहां फलफूल रहा है। नाम न छापने की शर्त पर इन गांवों के लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही चलकर टै्रक्टर रातभर मिट्टी भरकर गांवों में होकर दौड़ते हैं, जिससे सोना भी दूभर हो रहा है। गांवों के रास्ते भी जर्जर हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो रहा है। यदि हिम्मत करके यदि कोई इनकी शिकायत भी करता है तो कार्यवाही से पहले मिट्टी माफिया तक खबर पहुंच जाती है और माफिया को खुलेआम धमकी देने से भी गुरेज नहीं करते, सो लोग दबंग माफिया के डर से मुंह खोलने से डरते है दबंगई व रसूख के बल पर सिंगरौली क्षेत्र में कई जगहों पर धंधा खुलेआम जारी है। वर्तमान में सिंगरौली रोड पर दिन के वक्त में चल रहा खनन कर दौड़ रहे ट्रैक्टर स्थानीय पुलिस प्रशासन की सजगता की पोल खोल रहा है

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे हैं इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button