Uncategorized
बकरी चोरी करने गए बदमाशों से युवक की हुई भिड़ंत- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – झांँसी मऊरानीपुर लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव में कुछ बदमाश एक घर में घुसकर बकरी चोरी कर ले गए। इसी दौरान युवक के जाग जाने से उसकी बदमाशों से भी भिडंत हो गई। और बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। और बकरी कार में लेकर चले गए। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा निवासी रमेश कुशवाहा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह विगत रात्रि अपने घर में सो रहा था। तभी देर रात्रि कुछ बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए और बकरी चोरी करने लगे। इसी दौरान रमेश जाग गया। रमेश ने बदमाशों का विरोध किया उसकी बदमाशों से भिडंत हो गई। और बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1