सेवा ही संगठन है की विचाराधारा से काम करने वाली पार्टी है भाजपा – विजयवर्गीय

सेवा ही संगठन है की विचाराधारा से काम करने वाली पार्टी है भाजपा – विजयवर्गीय
रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल ने किया राष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत
फोटो 02
आष्टा । सेवा ही संगठन है की विचाराधारा से काम करने वाली भाजपा एकमात्र पार्टी है। जिस तरह फौजी सीमा पर तैनात रहता है, उसी तरह भाजपा भी देशहित के लिए राजनीति करती है।इस आशय के विचार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कालापीपल प्रवास के दौरान आष्टा नगर से निकलते समय स्थानीय भाजपा जनों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुवे व्यक्त किये. ज्ञात रहे कि विजयवर्गीय कालापीपल में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे. जहा श्री विजयवर्गीय का ऑडी चौपाटी बायपास पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मण्डल द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया. अपने स्वागत के उत्तर में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश के चहुंमुखी विकास से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान को भव्य रूप में पुनर्स्थापित करने में जुटे हैं। जिसके लिए केदारनाथ पुनर्निर्माण, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर निर्माण, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे अब तक नौ विश्वव्यापी धार्मिक पहचान रखने वाले स्थलों पर युद्धस्तर पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि अपने आचार, व्यवहार व संस्कार में देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान परिलक्षित करने वाला नेतृत्व पीएम मोदी के रूप में हमें मिला है। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने स्थानीय भाजपाजनों से कहा कि सरकार जनता के लिए अच्छे निर्णय ले रही है। इन निर्णयों के बारे में जनता को बताना भी है। सरकार व संगठन परस्पर समन्वय से जनता के बीच जाकर कार्य करें. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भुरु खा, परवेज अली, पार्षद रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, तारा कटारिया,भगवत मेवाड़ा,ललित धारवा, संध्या बजाज, जितेंद्र बुदासा, पिंटू बजाज, दीपक मारुति सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेतागण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण मौजूद थे।