भगवान बिरसा मुंडा टंटया मामा के बताए हुए मार्ग पर चलना है-सुनील कटारा

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – आष्टा। भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मजयंति के उपलक्ष्य में विधानसभा के समस्त आदिवासी समाज द्वारा ग्राम श्यामपुरा में भव्य आयोजन कर मनाई गई। भगवान बिरसा मुंडा के आयोजन मे मुख्य अतिथि आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कटारा की अध्यक्षता में आयोजन की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पाहार पहना कर शुरूआत की। इस आयोजन मंे श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर ने कहा कि जो वर्तमान में मप्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में आदिवासी समाज पर अत्याचार हो रहा है। मै उसकी घोर निंदा करती हूं। और समाज के सभी वरिष्ठजनो से अपील करती हू कि सब एक होकर समाजहित में कार्य करे। वही विशेष अतिथि सुनील कटारा ने कहा कि हम सबको भगवान बिरसा मुंडा एवं टंटया मामा के बताए हुए मार्ग पर हम सबको चलना है और हमे हमारो बच्चो को शिक्षा से जोड़कर श्क्षिित बनाना है। ताकि हमारे बच्चे पढ़लिखकर समाज का नाम रौशन करे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर सुनील कटारा,रेवाराम खरसिया पूर्व सरपंच,कैलाश रावत उप सरपंच, दिलीप सोलंकी,राकेश खतरिया,सुनील डोडवे,शिवा बारिया,निकेश बरेला, फुरसिन सोलंकी,धारासिंह ,हेमराज डुडवे, गोपाल खरतिया, राहुल चौहान, विनोद खरे, अनासिंह खतरे साईसिंह, जयमल सोलंकी, पप्पू सिंह अनिल,विजय ,वीर बरेला,पठान बरेला, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार सरपंच राहुल बड़गुज्जर ने माना।