उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया

उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – झांँसी मऊरानीपुर गुरुवार को मऊरानीपुर कोतवाली प्रांगण में उपजिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के प्रधानों, पार्षदों सहित संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में पराली जलाने से बढ़ रहे प्रदूषण व यातायात के दौरान हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से जागरूक होने की बात कही। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने की बात कहीं। उन्होंने नाबालिग बच्चों से गाड़ी न चलाने की अपील की। साथ ही कहा कि यात्रा के दौरान सभी तरह के जरूरी कागजात एवं हेलमेट पहनकर यात्रा करें। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए उप जिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा ने कहा कि कोई भी अपने खेतों में पराली न जलाएं अगर पराली जलाते हुए पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान गांव में जागरूकता का संदेश दें जिससे कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी हो सके। उन्होंने अन्ना जानवरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्रधानों से कहा कि प्रधान जानवरों को गौशाला में बंद कराने का काम करें। साथ ही सड़क पर भ्रमण कर रहे जानवरों को रेडियम लगाकर लगाने की सलाह दी गई। जिससे कि सड़क दुर्घटना मैं कमी होगी। उप जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से एक जागरूकता मंच के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर हरमुख सिंह प्रधान प्रतिनिधि घाटकोटरा, देवेंद्र खरे प्रधान वीरा, सुधीर कुमार यादव,शुभम वैद्य प्रधान,राजपाल सिंह प्रधान, राजेश विलाटिया, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार प्रधान प्रतिनिधि, गुलाब सिंह यादव प्रधान,भगवान दास, दयाराम, नईमुद्दीन खां, कैलाश पटेल,राजेश राय, मनोज कुशवाहा,उमेश कुमार, रमेश कुमार,जमुना प्रसाद,पर्वत लाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
*झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट*