बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी के घर पर नौकर रहते हुए नशीला पदार्थ खिला-पिलाकर लाखों रुपये के जेवरात चुराने की वारदात का खुलासा- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी के घर पर नौकर रहते हुए नशीला पदार्थ खिला-पिलाकर लाखों रुपये के जेवरात चुराने की वारदात का खुलासा
सोने-चांदी के जेवरात व नकदी बरामद घटना में चोरी गई गाडी हेक्सा कार बरामद5 नवंबर को एयरपोर्ट थाने के निवासी नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए के जेवरात नगदी व घरेलू सामान ले जाने के आरोप में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। 2 दिनों से पूछतास चल रही है। दूसरी तरफ पुलिस दिल्ली से नेपाल बॉर्डर पर गस्त के जरिए अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात, नकदी, हेक्सा गाड़ी तथा दो लैपटॉप बरामद किया है।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदास गौड़ ने बताया कि एयरपोर्ट थाने के अशोक चौपड़ा के मकान से दिनांक 06.11.2022 को रात्रि में घरेलू नौकर 1. धन बहादुर पुत्र की निवासी शक्रपुर जेजे कॉलोनी सरस्वती नगर दिल्ली मूल निवासी लाली, नेपाल 2. मुन्ना देवी पत्नी बहादुर थापा निवासी मनी नेपाल नामालूम जिला कंसाली नेपाल 4 मंजू निवासी ने द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अशोक चोपड़ा की बहिन सुश्री लवीना, पुत्र श्री तथा ड्राईवर संतोक व नारायण को 05.11.2022 की रात्रि को भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला मिलाकर सभी के बेहोश होने पर अशोक के कान से कमरों के दरवाजे के अंदर का ताला तोड़कर लौकर लॉकर रूम में रखी अलमारियों में तोडफोड कर सोने व चांदी की जेवरात, सोने चांदी के बर्तन, नकदी, मोबाईल लैपटॉप ज्वैलरी रखने की एक सफेद रंग की तिजोरी (डिजिटल लॉकर) एवं सीसीटीवी कैमरों का सिस्टम का डीडीआर को की कार को चोरी कर फरार हो गये। मामले की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 248 दिनांक 06.11.2022 पुलिस थाना एरपोर्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त स्वयं द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। वारदात का प्रदाफास करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई। घटनास्थल पर ही जानकारी मिली कि चोरित गाड़ी नागौर रोड वाले टोल प्लाजा को क्रॉस कर कुचामन की तरफ गई है। जिस पर तुरन्त डीएसटी प्रभारी दिनेश टीम के कुचामन की तरफ रवाना किया गया था। मुलजिम नेपाल निवासी होने से श लेखराज सियाग थानाधिकारी पुलिस थाना उदयमंदिर तथा सत्यप्रकाश विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना रातानाडा को मय टीम के तुरन्त नेपाल बॉर्डर के लिये रवाना किया गया। कन्हैयालाल थानाधिकारी पुलिस थाना डागियावास तथा दिनेश थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कोतवाली को मय टीम के जयपुर तथा नई दिल्ली के लिये रवाना किया गया। उसी दौरान कुचामन भेजी गई टीम की दिनेश डांगी द्वारा कुचामन पुलिस के सही से कुचामन में लाकर द्वारा छोड़ी गई हेक्सा कार और कपड़े के बैग व तिजोरी बरामद किये। कुचामन में सूचना मिली कि अपराध में गैस गोदाम में काम करने वाले अमरसिह के मकान पर भी गये थे। जिस पर अमरसिंह से पूछताछ कर उसके मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान अमरसिंह के घर से प्राथी के मकान से चोरी सोने-चांदी के जेवरात तथा महोगया में कुल 7 जनों का उसके घर आना तथा वारदात में शामिल होना बताया तथा उनका अलग-अलग गाड़ियों से जयपुर व दिल्ली की तरफ जाना बताया। घटनास्थलम कुचामन से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजस्थान, दिल्ली नेपाल बॉर्डर पर नागी नेपाल बोर्डर पर तैनात एसएसबी व जिला पुलिस उत्तरप्रदेश का भी सहयोग लिया गया। कमिश्नरेट पुलिस की 3 टीमें नई दिल्ली भेजी गई। जिन्होने बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि के सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी माध्यम से आसूचना
संकलन कर इस गैंग के सभी मुलजिमानों को नामजद किया गया तथा नई दिल्ली में घुसे हुए मुलजिमों का दस्तयाब किया गया। शेष मुलजिमों तथा संदिग्धों की तलाश तथा गिरफ्तारी के लिये टीमें नेपाल बोर्डर, गुजरात व नई दिल्ली भेजी हुई है।तरीका वारदात
मुलजिमानों द्वारा घरेलू नौकर रहते हुए मकान मालिक का विश्वास अर्जित कर मकान मालिक के खाने पीने की वस्तुओं में जहर मिलाकर अचेत कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। इस वारदात में घरेलू नौकर लक्ष्मी, धन बहादुर, मंजू व मंजिल द्वारा अपने अन्य सहयोगियों द्वारा पिछले 15 अगस्त से इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस कमीशन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से
अभी तक हेक्सा कार, एक बंद तिजोरी, जिसमे सोने के सिक्के तथा जेवरात है तथा 2 लैपटॉम, 3 मोबाईल व 7 डायरियां तथा 121000 रुपए नकदी के अलावा. महत्त्वपूर्ण दस्तावेज एवं वारदात में प्रयुक्त औजार उपकरण बरामद किये गये है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में अमरसिंह पुत्र जग्गू उम्र 55 वर्ष जाति हिन्दू राजपूत निवासी ग्राम कलाली जिला अतरिया नेपाल डाल मजदूर बाबा रामदेव गैस गोदाम स्टेशन रोड कुचामन सिटी जिला नागौर, धनबहादुर पुत्र बहादुर थापा, उम्र 32 वर्ष जाति मोगर निवासी वार्ड नंबर 1 डुलुवास्कोर थाना बरिंग तह जिला भागलु नेपाल, श्रीमती लक्ष्मी उर्फ मुन्ना पत्नी कमल बहादुर थापा, उम्र 34 साल जति थापा निवासी वार्ड नंबर 12 जुगेडा धनगढी जिला कैलाली, नेपाल, तथा मंजिल उर्फ शंकर पुत्रश्री देवीसिंह पानी उम्र 19 वर्ष निवासी चौमाला जिला कलाली, नेपाल शामिल है।

इनकी रही विशेष भूमिका

रातानाडा थाना अधिकारी सत्य प्रकाश विश्नोई, एसआई परमेश्वर, कांस्टेबल लादाराम, पुनाराम में बजरंग टीम एक में शामिल थे। जो भी टीम दो में लेखराज सियाग थानाधिकारी उदय मंदिर, हेड कांस्टेबल कान सिंह, 33 में एयरपोर्ट थानाधिकारी भारत रावत, एस आई कन्हैया लाल, दिनेश डांगी, हेड कांस्टेबल ओमाराम, देवाराम, अकरम खान सहदेव सुरेश रमेश जय राम गोपी चंद गुर्जर राकेश अमर सिंह शामिल थे।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button