दर-दर भटकने के बाद भी नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – प्रधानमंत्री आवास योजना वास्तविकता में पात्रों के दर-दर भटकने के बावजूद भी लाभ नही मिल पा रहा है।घूसखोरी के लालच में ब्लॉक के कर्मचारी ऐसे लोगो के आवास बनवा दे रहे है।जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए है।कर्मचारी मन माफिक पैसा न मिलने की वजह से कर्मचारी पात्र लोगो के मकान बनवाने में कोई दिलचस्पी नही ले रहे है।जिस कारण गरीब आज भी झोपडी व कच्चे गिरे मकानों में रहने को मजबूर हो रहे है।तथा इन भ्रष्टाचारियों की शिकायत करके कोई उच्चाधिकारियों को सूचना भी देना चाहता है तो बेखौफ होकर उसकी गलत रिपोर्ट लगा देते हैं।ऐसा ही एक मामला अमौली विकास खण्ड से जुड़े जजमोइया ग्राम पंचायत का सामने आया है। जहां शिवप्यारी का कहना है कि आवास से संबंधित प्रधान व सभी अधिकारियों की मिली भगत से पात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही दिलवा रहे है।जब की अपात्र लोगो से प्रधान द्वारा मोटी रिश्वत लेकर उनको आवास का पैसा दिलवा दिया गया है।महिला का कहना है की इन लोगो की मिली भगत के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ अन्य योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है।महिला ने बताया की बीती बरसात के पहले भी हम लोग आवास योजना की मांग कर चुके थे। बरसात के चलते दो साल पूरे होने को है। तब हमारा कच्चा मकान गिर गया था।फिर भी आज दिन तक प्रधान से लेकर ब्लॉक का कोई भी कर्मचारी देखने तक नही आया। गरीबी के कारण वह गिरे हुए मकान के एक कोने में रहने को मजबूर है।जिस कारण हमे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तथा उक्त महिला अमौली ब्लॉक में आवास योजना का लाभ पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है। और उसका कहना है कि इस भ्रष्ट माहौल में उसनेे अपने गिरे घर के बनने का सहारा पूरी तरह छोड़ दिया है।अब शायद कोई चमत्कार ही हो कि हमें प्रधानमंत्री आवास मिल सके।