देवसर

SINGRAULI NEWS: जियावन थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा नशे का साम्राज्य नशा कारोबारी 500 रूपए में बेच रहे सफेद पाउडर की पुड़िया

अनुरोध शुक्ला प्रदेश हेड

सिंगरौली/देवसर- एक ओर जहां जिले के भीतर आदर्श आचार संहिता जारी है वहीं दूसरी ओर जियावन थाना क्षेत्र में नशे के कारोबारी भी समाज में नशा का जहर घोल रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र में नशा कारोबारी 500-500 रूपए में सफेद पाउडर की पुड़िया बेच रहे हैं।अभी तक तो अवैध शराब, गांजा,कोरेक्स जैसा नशा क्षेत्र में फल फूल रहा था लेकिन अब सफेद पाउडर के नशे ने भी जोर पकड़ लिया है।कहने को तो ऐसा कहा जाता है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सब ठीक-ठाक चल रहा है किंतु वास्तविकता कुछ और है।आज की युवा पीढ़ी को नशा कारोबारी नशे के गिरफ्त में इस कदर धकेल रहे हैं कि नशा न मिले तो वह फड़फड़ाने लगते हैं।नशा करने वाली युवा पीढ़ी नशा न मिले तो किस हद तक जा सकती है कहा नहीं जा सकता।हालांकि शुरुआती तौर पर भले ही शौक़ से नशा किया जाता है,लेकिन एक बार जब शरीर‌ इसका आदी हो जाता है,फिर नशा मजबूरी भी बन जाता है।
वहीं जिनके कंधों पर नशा कारोबारियों पर लगाम कसने की जवाबदेही है वह बेखबर हैं।हाल तो यह है कि नशा कारोबारियों का साम्राज्य दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है और जिम्मेदार तमाशबीन नजर आ रहे हैं।

चालाक हैं तस्कर,पुलिस से रहते हैं आगे

जियावन थाना क्षेत्र में नशे का जहर घोल रहे नशे के सौदागरों की हिम्मत लगातार बढ़ रही है।इनकी हिम्मत इतनी बढ़ रही है कि पुलिस का भय भी इनके लिए कुछ खास मायने नहीं रखता।सफेद पाउडर के तस्कर इतने चालाक हैं कि पुलिस से भी आगे रहकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस है कि लाचार बनी नजर आ रही है।कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि सफेद पाउडर के बेखौफ सौदागर धड़ल्ले से मुंह मांगें दाम में पुड़िया की बिक्री कर रहे हैं,फिर भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं।इतना ही नहीं बल्कि सिंगरौली जिले के जियावन थानांतर्गत आने वाले कुछ ऐसे गांव भी हैं जहां तरह-तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।वहीं कार्यवाही की बात की जाए तो जियावन पुलिस की कार्यप्रणाली महज दिखावा साबित हो रही है।

हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर खबर और विज्ञापन के लिए 6261729146

सिंगरौली देवसर में चाय वालों से लेकर किराना, होटलों, ढाबों और हर गांव-गांव में पर चल रहा अवैध शराब माफियाओं का कारोबार जिले में नहीं थम रहा है अवैध शराब की बिक्री प्रशासन मौन।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button