सिंगरौली देवसर में चाय वालों से लेकर किराना, होटलों, ढाबों और हर गांव-गांव में पर चल रहा अवैध शराब माफियाओं का कारोबार जिले में नहीं थम रहा है अवैध शराब की बिक्री प्रशासन मौन।
देवसर में हो रहा अवैध शराब माफियाओं का धन्धा आख़िर कौन है यह ठेकेदार माफिया जो करा रहे है अपना कारोबार इन पर कायवाही क्यों नहीं हो रही हैं।
सिंगरौली देवसर में शराब का धंधा जगहों-जगहों में चल रहा है अवैध शराब माफियाओं का कारोबार जोरो से चल रहा लेकिन रुकने का कही नाम ही नही ले रहा है इन अवैध शराब माफियाओं को आख़िर कौन दे रहा है कारोबार चलाने की छूट क्या प्रशासन को नही है खबर या प्रशासन की भी मिली भगत क्या आबकारी और पुलिस विभाग की सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रहा है।
आखिर किसके शरण में जगह जगह अवैध शराब माफियाओं का धन्धा गली, मोहल्ले, चाय, किराना, होटलों, ढाबो और गाँव-गाँव में खुलेआम सरकारी ठेकेदारों के लोगों के द्वारा शराब पहुचाने का सिलसिला लगातार सुबह से रात भर चलता रहता है और शराब पीने व लेने वालों की लाइने लगी रहती हैं बुजुर्गों से लेकर आज के युवा पीढ़ी भी इस शराब के नशे में धुत हो चुके हैं और अपना कैरियर खत्म कर रहे हैं अगर इस अवैध शराब माफियाओं के काले धंधे के खेल को रोक नहीं गया तो आज की युवा पीढ़ी नशे की धुत में पूरी तरह से डूब जाएंगी और इनका कैरियर खत्म हो जाएगा आख़िर कब रुकने का नाम लेगा इन अवैध शराब माफियाओं का कारोबार या चलता रहेगा इसी तरह और प्रशासन मौन देखती रहेगी।
अवैध शराब माफियाओं के इस कारोबार पर क्या अंकुश लगा पाएंगी प्रशासन या मौन रहेगी और इनका धन्धा बेलगाम खुलेआम चलता रहेगा
शेष अगले अंक में
हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक के साथ खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 6261729146
SINGRAULI NEWS: बरका के बाद अब जगहत समिति में भी धान खरीदी में बड़ा घोटाला होने की आ रही बू