गांव के सरपंच से दो युवकों ने की मारपीट, कनपटी पिस्तौल लगा मांगा चुनाव का खर्चा जाने डिटेल- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
नारनौल के गांव नेहरूनगर के सरपंच से दो युवकों ने पिस्टल की नोक पर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सुनील ने बताया कि वह गांव नेहरूनगर (गड़वा) का मौजूदा सरपंच है। मंगलवार को वह वह शाम लगभग 6ः30 बजे आंगनबाड़ी के अंदर खड़ा था। इस दौरान वहां पर निखिल उर्फ जागे निवासी नेहरूनगर एवं बिजेंद्र उर्फ बिरजू निवासी भुंगारका दोनों आए।
जागे उर्फ निखिल ने पिस्टल निकाल कर उसकी कनपटी पर लगा दिया तथा उससे मारपीट करने लगे। साथ ही उससे आरोपी चुनाव का खर्चा भी मांगने लगा। वह छुड़ाकर वहां से भाग गया और एक घर के अंदर छिप गया। दोनों आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
शोर सुनकर एक अन्य व्यक्ति आ गया। उससे भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह भाग कर अपने घर में छिप गया था। वहां आकर भी दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों को देखकर वो भाग गए और जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क