स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

झांँसी के थाना कटरा क्षेत्र में स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
मऊरानीपुर तहसील के उल्दन थाना क्षेत्र में स्कूल बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कार्यवाही शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि मऊरानीपुर तहसील के कटेरा थानान्तर्गत सेवारा गांव से बंगरा की ओर एक बाइक सवार आ रहा था। इसी दौरान उल्दन थाना क्षेत्र में स्थित जानकीरमन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी बंगरा में बाइक सवार स्कूल बस के सामने आ गया। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। घटना की सूचना थाने की पुलिस को देते हुए घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की शिनाख्त गौरव निवासी सेवारा थाना कटेरा के रुप में हुई शिनाख्त हुई।
*झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट*