क्षेत्र में चोरों का आतंक एक ही रात में बनाया तीन घरों को निशाना लाखों के जेवर नगदी लेकर हुए रफूचक्कर

झांँसी जिले के लहचूरा कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक एक ही रात में बनाया तीन घरों को निशाना लाखों के जेवर नगदी लेकर हुए रफूचक्कर
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना लहचूरा के ग्राम बरुआ माफ में रात्रि में चोरों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। जिसमें एक साथ तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। तो वहीं चौथे घर में चोरी का असफल प्रयास भी किया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बरुआ माफ के निवासी गोकुल प्रसाद पुत्र गोरेलाल अहिरवार ने लहचूरा थाना प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र बताया कि देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा उसके घर में घुसकर चांदी की कमर पेटी चांदी पायल 2 जोड़ी सोने की बाली सोने की मनचली नगर ₹20000 छोटी चीजें चोरी कर ली गयीं। मामले की जानकारी सुबह उस समय हुई जब लोग सो कर उठे। मामले की जानकारी लगते ही थाना पुलिस को अवगत कराया गया। तो वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमर नाथ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एक साथ तीन घरों में चोरों के द्वारा चोरी की गई चौथे घर में चोरी का प्रयास किया गया था लेकिन वहां सफलता नहीं मिली घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट