राजा अंसारी की कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई राजा अंसारी सहित चार घायल।
राजा अंसारी की कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई राजा अंसारी सहित चार घायल।
इंडिया टीवी एमपी तक – बिजनौर । जनपद के नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी की कार सामने आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंबें से टकरा गई
प्राप्त समाचार के अनुसार नहटौर नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी की कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई जिसमें राजा अंसारी सहित कार मे सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी काम से धामपुर गये राजा अंसारी मंगलवार की शाम अपनी कार ने नहटौर लौट रहे थे। जब उनकी कार गांगन नदी का पुल पार करके नहटौर की ओर बढ रही थी तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई। घटना में राजा अंसारी, कार चला रहे थे उनका मित्र दानिश, पीछे की सीट पर बैठे आसिम व परवेज गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर पहुंचे परिजनों तथा स्थानीय पुलिस द्वारा नगर स्थित आर्य हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतकों ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना