999 दिन की FD पर मिलेगा 8.50% का बंपर रिटर्न, 30 नवंबर तक है मौका – इंडिया टीवी एमपी तक –

999 दिन की FD पर मिलेगा 8.50% का बंपर रिटर्न, 30 नवंबर तक है मौका – इंडिया टीवी एमपी तक –
इंडिया टीवी एमपी तक – समयावधि के लिए मिलेगा 8 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद यह स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 15 दिन से 59 दिन की अवधि पर 4.50 पर्सेंट, 60 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट, 91 दिन से 182 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 183 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.50 पर्सेंट और 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से 998 दिन की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 999 दिन की एफडी पर 8 पर्सेंट, 1000 दिन से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 5 साल से 10 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट का ब्याज देगा।
366 दिन की FD पर मिलेगा 8.30 पर्सेंट का ब्याज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इसके बाद से ही देश के कई बड़े बैंकों ने अपने एफडी रेट्स और सेविंग अकाउंट्स रेट में इजाफा किया है। इसी क्रम में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) ने भी पिछले दिनों 366 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7.80 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.30 पर्सेंट का ब्याज देगा। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में ग्राहक 30 नवंबर तक पैसे निवेश करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।