अज्ञात वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल सवार एक महिला व पुरुष गंभीर रूप से हुए घायल

अज्ञात वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल सवार एक महिला व पुरुष गंभीर रूप से हुए घायल
इंडिया टीवी एमपी तक – 108 एंबुलेंस स्टाफ ने मानवता दिखाते हुए अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया। सड़क पर दुर्घटना में घायल पड़े हुए मोटरसाइकिल सवारों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया।
देर शाम मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ग्राम रेवन के नजदीक किसी बड़े अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महेश पुत्र गणेश निवासी गौना थाना गुरसराय एवं मथुरा देवी पत्नी मुन्ना निवासी बरोटा थाना गुरसराय दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वही मौके से रास्ते से गुजर रही टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र की 108 एंबुलेंस के पायलट रविंद्र कुमार ईएमटी अमित कुमार ने मानवता दिखाते हुए बिना किसी कॉल के घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों से द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार युवक कि हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है तो वहीं महिला भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई।