ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशसिंगरौली

SINGRAULI – अवैध गिट्टी का परिवहन जोरों पर जारी, खनिज विभाग नहीं लगा पा रहा है अवैध कारोबारियो पर अंकुश – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

SINGRAULI – अवैध गिट्टी का परिवहन जोरों पर जारी, खनिज विभाग नहीं लगा पा रहा है अवैध कारोबारियो पर अंकुश – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

सिंगरौली जिले में अवैध खनिज के कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध खनिज-गिट्टी का परिवहन धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण अवैध खनिज गिट्टी के कारोबारियों के हौसले बुलंद है।

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की नाक के नीचे से बिना रॉयल्टी के अवैध गिट्टी का परिवहन बहुत जोरों पर फल-फूल रहा है। वही सूत्र बताते हैं कि रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह के 9:00 बजे तक ऐसी कई हाईवा व डंपर देखने को मिल जाएंगे जिनके पास रॉयल्टी के कोई कागजात नहीं होते। ऐसे वाहन बिना रॉयल्टी के बेधड़क बेरोकटोक अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

रॉयल्टी के रूप में सरकार को मिलने वाला लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं स्टोन क्रेशर के मालिक।

अब ऐसे में रॉयल्टी के रूप में सरकार को मिलने वाला लाखों रुपये राजस्व का चूना लगाने में व्यस्त हैं स्टोन क्रेशर के मालिक फिर भी खनिज विभाग अनजान बना हुआ है।

आगे सूत्र बताते हैं कि मकरोहर, सेमरिया, करामी, खमरिया के स्टोन क्रेशर के मालिकों द्वारा इस अवैध काम को अंजाम दिया जा रहा है।

जब जिला मुख्यालय का यह हाल है
जहा बिना रॉयल्टी के स्टोन क्रेशर के मालिको द्वारा बेधड़क गिट्टी बेचा जा रहा हैं तो ग्रामीण अंचलों का क्या हाल होगा आप बखूबी सोच सकते हैं।

बताया जा रहा है कि यह वाहन बिना रॉयल्टी के अवैध गिट्टी परिवहन करते मिले।

क्या खनिज विभाग इन अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो पाता है?

वही जानकारों की माने तो बिना रॉयल्टी के अवैध कारोबार काफी समय से जिले में फल-फूल रहा है। इन अवैध कारोबारियों पर कारवाई ना होना कहीं ना कहीं खनिज विभाग के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

अब देखने वाली बात यह है कि खनिज विभाग कब जागता है कुम्भकर्णी नींद से और इन अवैध कारोबारियों पर कब करता है कार्रवाई।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button