डीजल के खेल में एसटीएफ का छापा सरगना सहित 6 लोग गिरफ्तार, प्रोपराइटर पर मामला दर्ज, 8लाख बरामद
एनसीएल में खदानों को डीजल आपूर्ति में रोजाना हो रहे हजारों लीटर के घोटाले पर एसटीएफ वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई की है। कई वर्षो से चल रहे डीजल कटिंग के इस खेल में शामिल आधा दर्जन लोगो को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। कटिंग में शामिल एक टैंकर और उसकी सहायता में लगे दो अन्य वाहनों को सीज कर दिया है। मौके पर पकड़े गये आरोपियों से कुल आठ लाख कैश बरामद किया है। शक्तिनगर थाने में आरोपियों को लाकर घंटो की गयी पूछताछ के बाद एसटीएफ वाराणसी के निरीक्षक पुनीत परिहार ने बताया की इंडिएन आयल मुगलसराय से एक टैंकर से 29 हजार लीटर डीजल लेकर दुद्धिचुआ परियोजना खदान को निकली थी। टैंकर दुद्धिचुआ खदान न जाकर मध्यप्रदेश के निगाही स्थित भैरों सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर चली गयी जहां 17 हजार लीटर डीजल बेच दिया गया। डीजल बेचकर वापस टैंकर जैसे ही दुद्धिचुआ गेट पर पहुंचा एसटीएफ ने घेराबंदी कर उन्हे दबोच लिया। जांच व तलाशी में टैंकर में मौजूद 12 हजार लीटर डीजल साहित 8 लाख रुपये बरामद हुए। आगे पीछे लोकेशन दे रहे दो कार में सवार कुल 6 लोगो को हिरासत में लिया गया। पकडे गये आरोपियों में डीजल कारोबारी मुर्तुजा खान, पुष्पराज यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, मोहम्मद मकबूल खान के साथ टैंकर चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुष्पराज यादव टीएफएम टोटल फ्यूल मैनेजमेंट का कार्य कर रही कम्पनी श्रीराम फ्यूल का मैनेजर है। इस दौरान कम्पनी संचालक पप्पू टंडन से भी पूछताछ की गयी। बताया की एनसीएल में टीएफएम (टोटल फ्यूल मनेजमेंट ) का टेंडर श्रीराम फ्यूल के नाम से है जो मध्यप्रदेश व यूपी में स्थित एनसीएल परियोजनाओं में डीजल आपूर्ति का कार्य करता है। डीजल आपूर्ति के खेल में टैंकर संचालकों से लेकर एनसीएल के अधिकारी/ कर्मचारियों की भी मिलीभगत का आरोप है जिनकी अब विस्तृत जांच की बात एसटीएफ कह रही है। एसटीएफ की कार्रवाई से एनसीएल समेत पूरे परिक्षेत्र में हड़कम्प मचा है।