मुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथसिंगरौली
सिंगरौली खाद्यान्न वितरण केंद्र ग्राम नवगढ़ में बोरी उतारते समय पल्लेदारों की घोर लापरवाही!
सिंगरौली खाद्यान्न वितरण केंद्र ग्राम नवगढ़ में बोरी उतारते समय पल्लेदारों की घोर लापरवाही!
सिंगरौली जिले के ग्राम नवगढ़ वार्ड क्रमांक 45 के खाद्यान्न वितरण केंद्र में जब भी गेहूं चावल और नमक की बोरी आती है तो पल्लेदारों की वजह,से नमक की बोरी को उतारते समय उसमें हुक लगा कर फाड़ देते हैं।जिससे गरीबों को नमक नहीं मिल पाता है। और मिट्टी का तेल भी नहीं मिलता है मिलना बंद हो गया है।
कोटेदार एवं विक्रेता- पल्लेदारों के ऊपर ध्यान दें ताकि बोरी ना फटे नमक का पैकेट सुरक्षित रहे।
विक्रेता का नाम– श्याम लाल उर्फ राजेश वैश्य पिता का नाम मारकंडे वैश्य।
सिंगरौली से जयकुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1