
राज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
SINGRAULI – मूकबधिर बच्ची को ढूढने के लिए मजबूर पिता ने थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक लगाई गुहार
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली (बरगवा):- बरगवा थाना क्षेत्र के जोबगढ़ गांव निवासी रामजग पनिका की मूकबधिर 22 वर्षीय लड़की केशपती पनिका उम्र 22 वर्ष जो पिछले दिनांक 05/11/2022 के तड़के सुबह करीबन 5 बजे के आसपास घर से निकली लेकिन काफी देर बाद वापस न आने पर आशंकित परिजनों ने तलाश शुरू किया लेकिन कोई पता नहीं चलने पर बरगवा पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की लापता बच्ची की गुमशुदगी पुलिस ने 24/11/2022 को अंततः दर्ज तो कर लिया लेकिन आज दिनांक तक पताशाजी के नाम पर कोई भी कार्यवाही नही हुई । गौरतलब हो कि 22 वर्षीय मूकबधिर बच्ची न तो सुन सकती है और न ही बोल सकती है इसलिए हालातों से मजबूर बेबस पिता ने सोसल मीडिया के माध्यम से जिले के पुलिस विभाग के
आला अधिकारियों से फिर से गुहार लगाकर अपनी बच्ची को शकुसल प्राप्ति के लिए आग्रह किया है । अब देखना यह होगा कि वजीरे आजम/ आलाकमान पुलिस के अधिकारी पूरे मामले को कितना संजीदगी से लेते है
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ