बड़ी खबर

माडर्न पब्लिक स्कूल ने करवाया छात्रो को शैक्षिक भ्रमण – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

आष्टा ।षहर कि अषासकीय संस्था मॉडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल ने छात्र/छात्राओं को माण्डव (धार) का षैक्षणिक भ्रमण करवाया। वहां उन्हे माण्डव के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल जैसे रानीरूपमती महल, जहाज महल, हिन्डोला महल, चम्पा बाउड़ी, बाजबहादुर, इको प्वाइंट जैन मंदिर, नीलकंठ मंदिर, के ऐतिहासिक महत्व को बताया गया। भ्रमण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 50 छात्र/छात्राएंे षामिल हुए। सभी विद्यार्थी ऐतिहासिक महत्व के बारे मे जान कर व सभी जगह पर घुम कर बहुत खुष हुए साथ ही सभी ने वहां अपने फोटो भी खिचवाएंे। यात्रा की सभी बच्चो ने बहुत सराहना की। संस्था के मार्गदर्शक श्री कुंवर लाल परमार, श्री शंकर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर, समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, ने सफल यात्रा की बधाई दी। प्राचार्य श्री पंकज सिंह, बी.एल. मालवीय, राजेश परमार, निर्मला सारसिया, अनिता विश्वकर्मा, कैलाश वर्मा, राजेश परमार यात्रा मे उपस्थित रहे

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button