SINGRAULI NEWS: मोरवा में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, कुश्ती दंगल में विभिन्न राज्यो के 28 पहलवानो ने दिखाया दमखम – जानिए सब कुछ डीटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर
सिंगरौली उर्जांचल कुश्ती संघ के तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल का दो दिवसीय प्रतियागिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद शेखर सिंह की अध्यक्षता में न्यू शब्जी मंडी मोरवा में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में दतिया मध्य पदेश के इंद्रजीत पाठक ने लखनउ उत्तर प्रदेश के वीपीन यादव को कडे़ मुकाबले में वीपीन यादव को पठकनी देकर विजेता घोषित हुए।
सिंगरौली उर्जांचल कुश्ती संघ के तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल का दो दिवसीय प्रतियागिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद शेखर सिंह की अध्यक्षता में न्यू शब्जी मंडी मोरवा में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में दतिया मध्य पदेश के इंद्रजीत पाठक ने लखनउ उत्तर प्रदेश के वीपीन यादव को कडे़ मुकाबले में वीपीन यादव को पठकनी देकर विजेता घोषित हुए। जिन्हे उर्जांचल कुश्ती संध द्वारा 51 हजार का पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया गया। उपविजेता वीपीन सिह को भी पुरस्कृत किय गया।
सेमी फाइनल प्रतियोगिता में राजस्थान से आये जल्लाद पहलवान ने 31 हजार का पुरस्कार जीता। कुश्ती दंगल में विभिन्न राज्यो से आये 28 पहलवानो ने अपना-अपना दमखम दिखाया। महिला वर्ग के दंगल में वाराणसी की प्रीती पहलवान एवं कानपुर के पूनम पहलवान को पटकनी देकर 11 हजार का पुरस्कार जीतने में कामयाब रही। इस पुरे प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में मनोज पाण्डेय कानपुर एवं कोच की भूमिका में चान्दराम तिवारी ने अपनी भूमिका बखुबी निर्वाहन किया।
दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता देखने हजारो दर्शको की भीड़ लगी रही। कुश्ती के दौरान पहलवानो को दर्शक ताली बजाकर उत्साह वर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में राजस्थान से आये पहलवान ठाकुर जल्लाद सिंह, सैफई उत्तर प्रदेश से मनोज, हनुमान गढ़ी अयोध्या से आये पहलवान छोटीलारी ने छोटीलारी ने शेरू पहलवान राजस्थान, दिनेश पहलवान इटावा उ.प्र. एवं रामबीर गाजीपुर उ. प्र. को रोचक मुकाबले में पराजित कर दिया। दीपेन्द्र पहलवान लखनउ नेपाल के सुनील थापा एवं रोहतक हरियाणा के बग्गा सिंह सहित 28 पहलवानो ने अपना दमखम दिखया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।
वही नगर पालिक निगम मोरवा के कर्मचारी अपनी व्यवस्था में लगे रहे। कांग्रेस यूथ के वालेंटियर दर्शको की सुविधा आगंतुको की संेवा एवं व्यवस्था बनाने में लगे रहे। शेखर सिंह ने कहा कि यह कुश्ती नौजवानो के लिए आयोजित किया गया था। नशा की लत छोड़कर कुश्ती एवं खुल कूद में भाग लेकर अपने माता पिता का नाम रोशन करे। भविष्य में इस तरह के आयोजन किये जाते रहेगें ।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, अमित ़िद्ववेदी, राजेश सिंह, अमित तिवारी, पार्षद परमेश्वर पटेल, राजेश अग्रहरी, अरविन्द तिवारी, विजय सिंह विष्ट, लाला तिवारी, प्रशासन की ओर से एसडीओपी केके पाण्डेय, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार समेंत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े ख़बर
MP NEWS: आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत अभद्र गाली गलौज का मामला आया प्रकाश में आया है।