सिंगरौली

सिंगरौली में कोतवाली पुलिस ने पशुओं की तस्करी करते वाहन को पकड़ा 21 नग पशु बरामद, चालक फरार

जिले के कोतवाली प्रभारी सुदेश तिवारी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ या उत्तरप्रदेश के रास्ते प्रदेश में पशुओं की तस्करी का पता चलते ही आज सुबह पुलिस ने पशुओं से भरे वाहन को जप्त किया है।

सिंगरौली / जिले के कोतवाली प्रभारी सुदेश तिवारी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ या उत्तरप्रदेश के रास्ते प्रदेश में पशुओं की तस्करी का पता चलते ही आज सुबह पुलिस ने पशुओं से भरे वाहन को जप्त किया है।

हालांकि पुलिस को पीछा करते देख वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना हाथ लगी थी कि छत्तीसगढ़ या यू पी मार्ग के रास्ते पशुओं की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सटीक सूचना पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी ने टीम गठित कर सभी मार्गों की निगरानी शुरू की।

वहीं बैढ़न क्षेत्र से जा रहे आयशर कंपनी के ट्रक क्रमांक MP 66G 1778 का पीछा किया। इस वाहन में पशुओं को कोतवाली के रास्ते सीधी की ओर ले जाया जा रहा था। कोतवाली पुलिस की टीम, डायल 100 और जियावन पुलिस ने नाकेबंदी कर जियावान थाना क्षेत्र में पशुओं से लदी ट्रक को जप्त कर किया, वहीं पुलिस को आता देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ट्रक के नंबर से वाहन मालिक और पशुओं को ले जाने की जगह की जांच कर रही है। पुलिस को वाहन से 21 नाग भैंस बरामद हुए हैं।

सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर दुधमनिया में सामूहिक उपनयन संस्कार 26 को

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button