सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर दुधमनिया में सामूहिक उपनयन संस्कार 26 को
जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में 26 अप्रैल को मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है
सिंगरौली/- जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में 26 अप्रैल को मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है गुंजारी लाल तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे परिवार हैं
जो उपनयन संस्कार में राशि खर्च करने के बाद बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते उनका मानना है कि जो उपनयन संस्कार में खर्च आता है अगर उसका बचत हो जाए तो उसी पैसे से बच्चों को पढ़ाया जा सकता है उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपने दो बच्चों को सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल किया हूं उनके उन्होंने कहा कि जिले के बच्चे हो या जिले से बाहर सभी को सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल किया जाएगा श्री तिवारी ने कहा कि समय से बच्चों के परिजन सूचित कर दें जिससे सामान की खरीदारी बच्चों के कपड़े की खरीदारी सही समय पर किया जा सके श्री तिवारी ने यह भी कहा कि कई विद्वान पंडितों को उपनयन संस्कार में बुलाया गया है अच्छे वैदिक उच्चारण एवं विधि विधान से उपनयन संस्कार का कार्य कराया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई गरीब ही नहीं सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल होता है बल्कि सभी लोग मंदिर प्रांगण के होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार में अपने बच्चों को शामिल कर सकते हैं कहीं ना कहीं यह गुंजारी लाल तिवारी द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है वैसे यह पहला वर्ष नहीं है जो श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनियां में उपनयन संस्कार कराया जा रहा है बल्कि पिछले वर्ष भी यहां सामूहिक उपनयन संस्कार कराया जा चुका है गुंजारी लाल तिवारी ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि हमारे इस नंबर 8770681374 पर लोग संपर्क कर मुझे अपने बच्चों के कपड़ों का साइज बता सकते हैं जिससे समय रहते बच्चों के लिए कपड़ों की खरीदारी किया जा सके
सिंगरौली से जुड़ी रीवा की मुस्कान के सिर सजा ‘मिस इंडिया’ इंटर नेशनल स्टार’ का ताज