सिंगरौली

एक्सपायरी शराब देकर एमआरपी से ज्यादा ले रहे पैसा देशी विदेशी शराब दुकान महुआगांव का मामला मां अष्टभुजा ट्रेडर्स के नाम चल रही दुकान

वीडियो आया सामने,सो रहा आबकारी विभाग

सिंगरौली, सिंगरौली जिले में शासकीय शराब दुकान चलाने वाले ठेकेदार खुलेआम मनमानी कर रहे हैं लेकिन मजाल क्या कि आबकारी विभाग इन्हे उंगली उठा दे,अभी महुआगांव शराब दुकान का एक वीडियो सामने आया है जो आबकारी विभाग की सह पर शराब दुकान संचालकों की मनमानी का पूरा पर्दाफाश कर रहा है वीडियो में शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को शराब की खरीदी करते देखा जा रहा है और ग्राहक एवं शराब दुकानदार के बीच वार्तालाप भी हुआ है जिसमें ग्राहक ने एमआरपी दिखाते हुए बताया कि आप एमआरपी से करीब डेढ़ सौ रुपए ज्यादा क्यों ले रहे हैं साथ ही ग्राहक ने बोतल में एमआरपी के अलावा डेट का भी जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2023 तक इस शराब की वैलिडिटी थी और एक्सपायरी डेट की शराब क्यों दी जा रही है इसके बाद शराब दुकानदार ने असहज महसूस करते हुए वीडियो ना बने की बात कही

खुलेआम बेंच जहरीली शराब

महुआ गांव में स्थित देशी विदेशी शराब की दुकान में खुलेआम जहरीली शराब लोगों को पकड़ाई जा रही है वीडियो सामने आने के बाद दुकान संचालक की मनमानी का अपने आप पर्दाफाश हो गया जाहिर सी बात है जब उक्त शराब का सेवन करने की अवधि 2023 तक थी और वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में वही शराब बेची जा रही है ऐसे में निश्चित रूप से यह साबित होता है कि वह शराब जहरीली थी फिर भी ग्राहकों को जहरीली शराब खुले आम बेची जा रही है

एमआरपी से ज्यादा ले रहे पैसा

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दुकानदार एवं शराब खरीदने गए ग्राहक के बीच जो वार्तालाप हुआ और शराब की बोतल में प्रिंट एमआरपी भी दिखाई जा रही है जिसमें एमआरपी से ज्यादा दुकान संचालक पैसा ले रहा है ग्राहक ने दुकान संचालक से ज्यादा पैसा लेने की बात भी कहीं लेकिन दुकान संचालक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

सो रहा आबकारी विभाग

देसी विदेशी शराब दुकान महुआ गांव का मामला सामने आने के बाद यह तो स्पष्ट हो गया है की दुकान संतालकों को मनमानी करने की आबकारी विभाग ने खुली छूट दे रखी है क्योंकि यदि आबकारी विभाग का खौफ रहता तो इस तरह की खुलेआम मनमानी न की जाती ऐसे में यह भी साबित होता है कि या तो फिर आबकारी विभाग के स्थानीय जिम्मेदार उदासीन है या फिर इन दुकान संचालकों से मोटी रकम लेकर मनमानी करने की खुली छूट दे रखे हैं वजह चाहे जो भी हो लेकिन शराब का सेवन करने वालों के साथ शराब दुकान संचालक घोर अन्याय कर रहे हैं

 

SINGRALI NEWS: त्रिमुला में फिर हुआ हादसा, श्रमिक पर गिरी गर्म राखड़ ने गंभीर रुप से झुलसा श्रमिक इलाज के लिए वाराणासी रेफर,

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button