SINGRALI NEWS: त्रिमुला में फिर हुआ हादसा, श्रमिक पर गिरी गर्म राखड़ ने गंभीर रुप से झुलसा श्रमिक इलाज के लिए वाराणासी रेफर,
बरगवां थाना क्षेत्र में स्थित त्रिमुला कंपनी में रविवार को फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ,
बरगवां थाना क्षेत्र में स्थित त्रिमुला कंपनी में रविवार को फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक श्रमिक गंभीर रुप से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह श्रमिक जब कंपनी के अंदर काम कर रहा था उसी समय उसके उपर गर्म राखड़ गिरा। जिसमें श्रमिक मोहम्मद शरीफ रफीगंज औरंगाबाद बुरी तरह से झुलस गया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे श्रमिक को आनन-फानन में इलाज के लिए पहले एनसीएल के नेहरु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना रविवार शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरगवां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
श्रमिकों की सुरक्षा के इंतजाम को लेकर उठ रहे सवाल
त्रिमुला इंडस्ट्रीज कंपनी में कुछ माह पहले भी भीषण हादसा हुआ था जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई थी वही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। कंपनी में आए दिन होने वाले हादसों से श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे है। लोगों का कहना है कि त्रिमुला कंपनी में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं रहते है यही वजह है कि छोटा
·
सा भी हादसा कंपनी के अंदर होता है तो उसका खामियाजा कंपनी में कार्यकरत श्रमिकों को ही भुगतना पड़ता है।
बाल-बाल बचे अन्य श्रमिक
जिस जगह पर हादसा हुआ वहा पर कई श्रमिक काम कर रहे थे। जिस जगह पर श्रमिक काम कर रहे थे वहीं पर गर्म ऐश गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर मौजूद श्रमिक अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच एक श्रमिक फंस गया और वह गर्म राख की चपेट में आने से बुरी तहर से झुलस गया। बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रुप से घायल हुआ श्रमिक कंपनी में फिटर के रुप में कार्य कर रहा था। लोगों का कहना है कि श्रमिक को अगर सुरक्षा उपकरण पहनने को मिले होते तो शायद यह हादसा नहीं होता।
युवक को पीट-पीटकर कुएं में फेंका, पांच दिन तक तड़पता रहा, खेत मालिक ने आवाज सुनी तो निकाला बाहर”