सिंगरौलीदेवसर

SINGRAULI NEWS: झोलाछाप डॉक्टरों की दबंगई चरम पर खुलेआम दे रहे धमकी मरीजों को जहर का इंजेक्शन लगाने कि धमकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

जिले के देवसर जियावन में थाने के अंतर्गत जियावन गांव में बनारसी डा. गोपाल सिंह , डा. अनिल प्रजापति जियावन में बनारसी डा. गोपाल सिंह

सिंगरौली। जिले के देवसर जियावन में थाने के अंतर्गत जियावन गांव में बनारसी डा. गोपाल सिंह , डा. अनिल प्रजापति जियावन में बनारसी डा. गोपाल सिंह , डा. अनिल पजपति झोलाछाप डॉक्टर जो क्लीनिक की तो बात दूर रही पूर्णता नर्सिंग होम खोल कर बैठा है जहां मरीजों को एडमिट भी करता है और

सूत्रों की माने तो अवैध प्रेगनेंसी को भी अबॉर्शन कर देता है

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि आज झोलाछाप डॉक्टर बनारसी के नाम से प्रसिद्ध है जो देवसर के जियावान थाना अंतर्गत जियावन गांव में अपनी बड़ी नर्सिंग होम खोल कर बैठा है जो मरीज से सीधी बात नहीं करता और यदि मरीज थोड़ा भी बात कडी कर दिए तो सीधे जहर का इंजेक्शन देने की बात करता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
बड़ा सवाल यह उठता है कि सिंगरौली जिले का स्वस्थ महकमा किस निद्रा में लिप्त है यह समस्या पर है जहां गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में अब कोलकाता से बंगाल से आए हुए झोलाछाप डॉक्टर अपनी पैठ जमाए बैठे हुए जो खुले आम एक्सपायरी दावों से लेकर लोकल दावों का भी उपयोग कर खांसी मोटी रकम कमा रहे हैं और इस बात की खबर समाचार न्यूज़ चैनलों के माध्यम से प्रशासन की किया गया लेकिन सिंगरौली जिले का जो स्वास्थ अधिकारी है पूर्णता सुस्त नजर आ रहे हैं गाड़ियां गुजरती है क्लिनिक खुली रहती है तिरछी नजर भी नहीं पड़ती यदि सफा से पढ़ी गई तो डॉक्टर से मोटी रकम लेकर फिर दबे पांव मोती रिपन चक्कर हो जाते हैं पुनः एक बार एक ऐसे ही घटिया झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि डॉक्टर आक्रोशित है और मरीज को सीधे जहर का इंजेक्शन देने की बात कर रहा है
बहरहाल पीड़ित मरीज के द्वारा नजदीकी थाना जियावन में शिकायत कर दी गई है लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी जांच कार्यवाही झोलाछाप नहीं की गई है
खबर प्रशासन के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा क्या सिंगरौली जिले का स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कल शिकंजा कस पता है या फिर झोलाछाप डॉक्टरों की मोटी रकम के स्थल ऑन दवा रह जाता है यह देखने वाली बात होगी।

शेष अगले अंक में

 

 

Singrauli news: माँ की ममता हुयी समसार कलयुगी मां अपने ही आठ माह के बच्चे की हत्या कर बोरी में बांधकर फेंका

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button